मधेपुरा। पुलिस ने रामपट्टी गांव में दो वाहनों से करीब 30 लाख रुपए कीमत की प्रतिबंधित कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया है। ट्रक में लदे 282 कार्टन व मैजिक पर लदे सात कार्टन में ये कफ सिरप बरामद किया गया। हरियाणा नंबर के ट्रक से कफ सिरप के बिल मधेपुरा के दो एजेंसी के नाम बने हुए थे। ट्रक से रामपट्टी माल आने के बाद उसे मैजिक पर उतारा जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने छापेमारी कर ट्रक को जब्त कर लिया और बड़ी मात्रा में कफ सिरप बरामद किया। फिलहाल ट्रक चालक को ही गिरफ्तार किया गया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रक चालक ने पुलिस को पूछताछ में कई नाम बताए हैं। इसके आधार पर कर्रवाई की जा रही है। जल्द से जल्द युवाओं को नशा की लत लगाने वाले अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा। कंटेनर का मालिक व ड्राइवर सूर्य नारायण पांडेय राजस्थान का रहने वाला है। इससे पूछताछ में मिली जानकारी से इस अवैध धंधे में लगे कई लोग पुलिस गिरफ्त में होंगे। एसपी ने बताया कि ट्रक व मैजिक से जब्त 282 कार्टून में 28 हजार 200 बोतल कफ सिरप मिला है। बाजार में कीमत 30 लाख से अधिक है। इस मौके पर एसडीपीओ अजय नारायण यादव, थानाध्यक्ष रणवीर कुमार, ड्रग इंस्पेक्टर सुनीता कुमारी, एसआइ रामेश्वर सफी, उपेंद्र शर्मा मौजूद थे।