जबलपुर। ट्रांसपोर्ट पर आए लाखों रुपये कीमत के नशीले इंजेक्शन बरामदगी की सूचना है। पुलिस ने मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। एक आरोपी अभी फरार है।

यह है मामला

गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने गोहलपुर पुलिस के साथ मिलकर चंडालभाटा स्थित व्ही ट्रांसपोर्ट पर दबिश दी। टीम ने मौके से 18 कार्टून में रखे करीब 18 हजार 360 नशीले इंजेक्शन बरामद किए हैं। बरामद किए गए नशीले इंजेक्शन की कीमत लाखों रुपये बताई गई है।

पुलिस ने 3 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के नाम पुरानी बस्ती झंडा चौक रांझी निवासी आकाश कोरी, प्रेमसागर बसोड़ मोहल्ला बेलबाग निवासी महेंद्र सोनकर और शांतिनगर गोहलपुर निवासी सौरभ साकेत बताए गए हैं।

चौथा आरोपी फरार

ट्रांसपोर्ट

गिरफ़्तार किए गए तस्करों का चौथा साथी फरार है। आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वे महेश साहू के साथ मिलकर जिले में अलग-अलग जगह पर नशीले इंजेक्शन बेचने का धंधा करते थे। पुलिस फिलहाल फरार चल रहे आरोपी महेश साहू की गिरफ्तारी के लिए उसके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।