अम्बाला छावनी। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से एक लावारिस पिट्ठू बैग बरामद किया। बैग की तलाशी लेने पर इसमें 95 नशीले इंजेक्शन मिले। बैग को तुरंत कब्जे में लेकर जीआरपी थाने में अज्ञात के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। सीआईए एसआई परमजीत सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बांद्रा टर्मिनस से अमृतसर जा रही ट्रेन नंबर 12925 में नशीले इंजेक्शन लाए जा रहे हैं। ट्रेन की स्लीपर बोगी में काले रंग का एक पिट्ठू बैग लावारिस पड़ा था। आसपास के यात्रियों से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने बैग को तुरंत कब्जे में लेकर जांच की। बैग में रोक्सिक ब्रुफिन के 95 प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले। सूचना मिलने पर जीआरपी डी.एस.पी. मदन लाल भी मौके पर पहुंचे। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।