बेगूसराय : बिहार के बेगूसराय स्टेशन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है. ट्रेन में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को 402 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप की मिली.

जानकारी अनुसार बेगूसराय में बरौनी- कटिहार रेलखंड के बेगूसराय स्टेशन पर भारी मात्रा में प्रतिबंधित कोरेक्स सिरप बरामद हुई. इंस्पेक्टर ने बताया कि रूटीन अभियान के तहत ट्रेन में जांच की जा रही थी.

पुलिस ने जनहित एक्सप्रेस के जनरल बोगी में छापेमारी की जहां से भारी मात्रा में यह प्रतिबंधित सिरप बरामद हुआ है.

जनहित एक्सप्रेस के जनरल बोगी में जांच करने के दौरान संदिग्ध अवस्था में पीठू बैग पाया गया, जिसकी जांच में 402 बोतल प्रतिबंधित दवा बरामद किया गया.

उसी दौरान बरौनी से जांच शुरू करते हुए बेगूसराय स्टेशन पहुंचते ही जनरल बोगी से प्रतिबंधित सिरप कोरेक्स बरामद किया गया है.

उन्होंने बताया कि बीते सोमवार को भी इस जांच के दौरान 6 किलो गांजा एवं विदेशी सिगरेट बरामद की गई थी.