बिहार : बिहार जीआरपी ने ट्रेन से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है। पुलिस ने इस दौरान दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।
स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन के दौरान जीआरपी ने काफी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद किया है।
दोनों आरोपी मालदह कोलकाता का रहने वाला बताया जा रहा है।
जीआरपी इंस्पेक्टर अच्छेलाल सिंह यादव ने बताया कि गोंदिया बरौनी एक्सप्रेस के समस्तीपुर पहुंचते ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इस दौरान दो संदिग्ध व्यक्ति को देखकर जांच पड़ताल शुरु की गयी। जिसके पास से ढाई सौ बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ मिला।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कोलकाता के मालदह का मो. मुसरर्फ एवं वसीम अकरम के रुप में पहचान की गयी है।
इंस्पेक्टर ने बताया कि दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। पूछताछ में दोनों ने बताया कि इस दवा को यूपी के बनारस से खरीद किया है। जिसे बंगाल ले जाया जा रहा था।