अररिया : बिहार के अररिया में ट्रेन में से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया गया है। कटिहार से जोगबनी जा रही सवारी ट्रेन पर सूचना के आधार पर पूर्णिया आरपीएफ की स्पेशल टीम ने यह कार्रवाई की है।
ट्रेन में प्रतिबंधित कफ सिरप की जब्ती और कारोबारी की गिरफ्तारी को लेकर धंधा करने वालों में हड़कंप मच गया है।
आरएएफ ने फारबिसगंज स्टेशन पर करीब 400 प्रतिबंधित कप सिरप के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार भी किया है। आरोपी मोहम्मद सरफराज झिरुआ का निवासी बताया जा रहा है।
स्पेशल टीम को सूचना मिली थी कि दो बैग में भरकर प्रतिबंधित कफ सिरप को सीमा पार भेजा जा रहा है। जांच के दौरान स्पेशल टीम को देखकर कारोबारी भागने का प्रयास किया गया मगर उसे दबोच लिया गया ।
सिरप की कीमत करीब 60 हजार रुपये बताई जा रही है। पूछताछ के दौरान गिरफ्तार कारोबारी ने बताया कि सिमराहा से कफ सिरप का खेप ट्रेन के माध्यम से सीमा पार नेपाल पहुंचा रहा था।