नूरपुर (बिजनौर)। औषधि सहायक आयुक्त मुरादाबाद के नेतृत्व में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने क्षेत्र के ग्राम पीपला जागीर स्थित एक मकान पर छापा मारा। छापामारी के दौरान मकान में डाबर कंपनी के नाम से नकली गुलाब जल व खाली शीशी एवं भारी मात्रा में कम्पनी के रेपर बरामद किए। साथ ही, पुलिस ने आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। औषधि विभाग की टीम ने गांव पीपला जागीर में सुहेल पुत्र इरफान के मकान पर छापा मारकर डाबर कंपनी की गुलाब जल की 1590 शीशी व 78 खाली शीशी के अलावा 10032 रेपर डाबर हनी, 8694 रेपर डाबर गुलाबरी व डाबर आंवला हेयर ऑयल के 20 रेपर सहित लगभग 50 हजार रुपए का माल बरामद किया है। औषधि सहायक आयुक्त आरपी पाण्डेय ने बताया कि जनपद मथुरा के नंगला बाहमा निवासी दो सगे भाई अमित कुमार और गोपाल उपाध्याय की सूचना पर क्षेत्र में छापेमारी की गई है। दोनों सगे भाईयों को संदिग्ध मानते हुए पुलिस ने उन्हें थाने लाकर पूछताछ की। दोनों युवकों ने बताया कि उन्होंने करीब एक माह पूर्व अपने किसी अन्य साथी द्वारा गांव पीपला जागीर में नकली गुलाब जल बनाने की सामग्री, खाली शीशी रेपर देते हुए मकान मालिक से दो रुपये प्रति शीशी पैङ्क्षकग की दर से माल ले जाते समय भुगतान करने की बात कहते हुए माल रखवाया था। मकान मालिक सुहेल का कहना है कि करीब एक माह बीत जाने के बाद भी कोई माल उठाने नहीं आया। उसने माल देने वाले युवक का फोटो खींच लिया था, जो उसने औषधि टीम को सौंप दिया है। औषधि सहायक आयुक्त पाण्डेय ने बताया कि दोनों युवकों के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जा रही है। औषधि टीम द्वारा पकड़े गये दोनों युवकों में से एक अमित कुमार दिल्ली की एक कम्पनी में इन्वेस्टिगेटर के पद पर कार्यरत है। अमित के अनुसार वह अपने भाई के साथ दो दिन पूर्व बिजनौर आया था। उनकी कम्पनी डाबर के नाम से बाजार में नकली उत्पादों को पकड़वाने के लिए अधिकृत है।