परबत्ता : बिहार के मडैया बाजार में एक डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक के नेतत्व में की गई है। बताया जा रहा है कि इस दौरान लाखों की दवाएं बरामद हुई है।
वीणा जांच घर पर छापेमारी के दौरान 12 कार्टन दवाएं जब्त की गई हैं। इनमें 60 प्रकार की दवाएं शामिल हैं।
जानकारी अनुसार मड़ैया बाजार स्थित वीणा जांच घर में छापेमारी के दौरान कई कार्टन अवैध दवाइयां बरामद की गई है। यहां अवैध रूप से दवा बिक्री की सूचना मिली थी।
इस दौरान दवा पहुंचाने के आरोप में अजय कुमार मिश्र तथा वीणा जांच घर के संचालक योगेंद्र पंडित को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
जब्त दवाइयों की कीमत करीब तीन लाख बताई जा रही है। ये लोग डायरेक्ट दवा बिक्री के गोरखधंधे में शामिल हैं।