गुडग़ांव। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुडग़ांव के खांडसा रोड स्थित भाटिका डायग्नोस्टिक सेंटर पर छापेमारी की। इस दौरान टीम को पीएनडीटी एक्ट के तहत फार्म एफ में कई खामियां मिली। इसके अलावा डायग्नोस्टिक सेंटर का रजिस्ट्रेशन नहीं मिलने से आरोपी डाक्टर के खिलाफ शिवाजी नगर थाना में मामला दर्ज कराया।
छापेमारी के दौरान आरोपी डाक्टर राजीव भाटिका मौके से फरार हो गया था। उसे रात में गिरफ्तार कर लिया। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर अमनदीप चौहान ने बताया कि डाक्टर पर वर्ष 2011 से अब तक पीएनडीटी एक्ट के उल्लंघन के मामले में तीन बार केस दर्ज हो चुके हैं।
ड्रग कंट्रोल ऑफिसर चौहान ने बताया कि पिछले एक महीने से भाटिया डायग्नोस्टिक सेंटर के खिलाफ शिकायतें मिल रही थी। ऐसे में डायग्नोस्टिक सेंटर पर जांच में पाया कि सेंटर का रजिस्ट्रेशन तक नहीं है। जहां अल्ट्रासाउंड कराने वाली महिलाओं के हस्ताक्षर होने चाहिए, वह कॉलम भी खाली मिला। अमनदीप चौहान ने बताया कि वर्ष 2011 की छापेमारी के दौरान लिंग जांच करने को लेकर आरोपी डाक्टर को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद जुलाई 2015 में भी डाक्टर को लिंग जांच करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। उसके बाद जिला अदालत ने डाक्टर को तीन साल की सजा सुनाई लेकिन डाक्टर ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई, जिसका केस अभी पेंडिंग चल रहा है।