मधुमेह यानी डायबिटीज मरीजों के लिए खुशखबरी है। प्योरमेड बायोटेक ने मुधमेह रोगियों के लिए डायबेराईट नामक दवा बाजार में उतारी है जिसे बेहद कारगर माना जा रहा है। कंपनी के व्यापार प्रमुख प्रशांत मोहन ने दावा किया दुलर्भ आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनी डायबेराईट टैबलेट क्लीनिकली टेस्टेड है। इसका कोई साईड इफेक्ट नहीं है। डायबेराईट रक्त एवं मूत्र की शर्करा को नियंत्रित करती है। शारीरिक कमजोरी और थकान दूर करती है। इसके अलावा इस दवा से हृदय और किडनी को डायबिटीज के दुष्प्रभाव से बचाया जा सकता है। बाजार में डायबेराईट 30 गोलियों के पैक में उपलब्ध है। जिसका अधिकतम मूल्य 250 रुपये तय किया गया है। बाजार में इस मूल्य से ज्यादा कोई दवा बेचने की एवज में वसूले तो कंपनी को सूचना भेज सकते हैं। खास बात ये कि डायबेराईट टैबलेट को अंग्रेजी दवाओं के साथ भी लिया जा सकता है।