दीनदयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज की जगह केवल परेशानी झेलनी पड़ रही है। एक तरफ वायरल फीवर, डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।
डॉक्टर अल्ट्रासाउंड जांच लिख रहे है। रेडियोलॉजिस्ट के न होने के कारण यह जांच नहीं हो पा रही है । लेकिन मजबूरी में मरीजों को निजी केंद्रों पर यह जांच कराना पड़ रहा है।
जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराने का दावा है तो, तू वही अधिकारी भी इससे बेखबर हैं।
यहां तैनात रेडियोलॉजिस्ट के इस्तीफे के बाद अब तक कोई विशेषज्ञ की तैनाती नहीं हो पाई है। इस वजह से मरीज बिना जांच के ही वापस लौट रहा है।
कर्मचारियों से पूछने पर भी कोई सही जवाब नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल के पैथोलॉजी में थायराइड जांच भी नहीं हो रही है।
मरीज का आरोप है कि निजी जांच केंद्र का पर्चा लेकर कुछ लोग पैथोलॉजी के आसपास घूम रहे हैं। जो जांच कराकर समय पर रिपोर्ट देने का दावा भी कर रहे हैं। ऐसे लोगों पर लगाम लगाने की जरूरत है।