वाराणसी में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। इसके साथ ही रिपोर्ट देने वाले पैथोलॉजी लैब की निगरानी भी बढ़ा दी गई है।

डेंगू की पुष्टि नहीं होने पर भी मरीज को डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट दे दी गई। डॉक्टर संदीप चौधरी ने बताया कि राजेंद्र सिंह सोढ़ी से स्पष्टीकरण तलब कर 3 दिन में जवाब मांगा गया है।

मरीज को डेंगू का गलत रिपोर्ट देने वाले सुंदरपुर स्थित मेडिको पैथोलॉजी सेंटर का पंजीकरण निलंबित कर दिया गया है। साथ ही चिकित्सक से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।

बरसात के साथ ही अस्पतालों में सर्दी बुखार खांसी के मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है मंगलवार को डेंगू के 8 मरीज मिले। यहां अस्पताल की ओर से जांच कराने की सलाह दी जा रही है।

निजी जांच केंद्रों में डेंगू जांच करने लोग पहुंच रहे हैं। यहां से उन्हें पॉजिटिव रिपोर्ट भी मिल रही है। इस बीच विभाग की ओर से पैथोलॉजी सेंटर की जांच कराई जा रही है।

जिसमें कि गलत रिपोर्ट देने का मामला सामने आया है। रिपोर्ट देने पर पैथोलॉजी सेंटर पर कार्यवाही की गई है।