भिलाई। मच्छरजनित रोग डेंगू से एक युवती की मौत हो गई। खुर्सीपार क्षेत्र के बापूनगर में रहने वाली 27 वर्षीय रजनी सोनानी को पांच दिन पहले बुखार आया था। पहले सेक्टर-9 के अस्पताल में इलाज कराया,लेकिन हालत में सुधार नहीं आया। बाद में उसे रायपुर के रामकृष्ण केयर सेंटर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई। युवती का यहां दो दिन इलाज चला। युवती की मौत के बाद अस्पताल ने परिजनों को एक लाख 84 हजार रुपए का बिल थमा दिया। बिल देने में असमर्थता जताने पर अस्पताल ने शव देने से मना कर दिया। बाद में दुर्ग कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद शव परिजनों को मिल पाया।