वाराणसी में डेंगू मलेरिया के साथ ही अब स्वाइन फ्लू का खतरा बढ़ने लगा है। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।
उधर आईएमएस बीएचयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग के लैब में स्वाइन फ्लू के सैंपल की जांच भी शुरू हो गई है।
अब तक जिले से जहां तक 230 डेंगू के मरीज मिले हैं। वहीं 67 मरीज मलेरिया के भी है। हालांकि यह वह आंकड़े है जो सरकारी रिकॉर्ड में दर्ज हो रहे हैं।
बहुत से ऐसे मरीज है जिनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है। इसको लेकर भी सीएमओ की ओर से जांच केंद्रों में जुड़े लोगों को चेतावनी भी जारी की जा चुकी है।
इस बीच स्वाइन फ्लू की पूर्वांचल में दस्तक के बाद विभाग ने लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है।
सीएमओ डॉक्टर संदीप चौधरी ने कहा कि जांच की सुविधा है। फिलहाल कोई मरीज जिले में नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में बचाव के लिए जागरूकता की मुहिम चलाई जा रही है और आगे भी ऐसे काम किए जाएंगे। अस्पताल में भी लोगों को इससे बचाव की जानकारी दी जाएगी