मेरठ : क्षेत्र भ्रमण कर लौट रहे विधायक संगीत सोम एक डेयरी पर औचक निरीक्षण के लिए पहुंच गए. नवाबगढ़ी रोड स्थित एक डेयरी में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन की भरमार देख विधायक संगीत सोम चौक गए. ऑक्सीटोसिन के लगभग 2000 इंजेक्शन बरामद हुए हैं.

दरअसल विधायक अपने काफिले के साथ क्षेत्र के दौरे पर जा रहे थे. तभी एक टैक्टर द्वारा थ्रेसरिंग का काम करते हुए मार्ग में जाम लगा हुआ था. इसकी सूचना पुलिस को देते हुए विधायक ने जाम हटवाने का निर्देश दिया.

साथ ही पास में बने डेयरी पर नजर पड़ी और वह अंदर पहुंच गए. वहां ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन रखे देख विधायक हैरत में पड़ गए. उन्होंने इसका विरोध जताया तो डेयरी संचालक में हड़कंप मच गया.

विधायक ने तुंरत पशु चिकित्सा अधिकारी से बात की और ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का इंस्तेमाल करने वाले डेयरी संचालकों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहा.