नवाबगंज। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक नजारा देखने को मिला। बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों के न होने से मरीजों को फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय दवा दे रहे है। गौरतलब है कि चिकित्सकों के अभाव में मरीजों को फार्मासिस्ट व वार्ड ब्वाय दवा दे रहे हैं। बुधवार को चिकित्सकों के न होने से मरीज वार्ड ब्वाय से दवा लेकर लौट गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों के ठहरने के लिए तीस बेड की व्यवस्था तो है, लेकिन अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए चिकित्सकों का अभाव है।

अस्पताल में अधीक्षक डॉ. सुमित कुमार सिंह, डॉ. गौरव कुमार, डॉ. भानू प्रताप, डॉ. अभिजीत यादव व आयुष में डॉ. जसवीर सिंह व डॉ. वंदना की तैनाती की गई है। तैनात चिकित्सक डॉ. गौरव कुमार माह नवंबर से नदारद चल रहे हैं। डॉ. भानू प्रताप को कंट्रोल रूम में लगाया गया। डॉ. अभिजीत यादव प्रशिक्षण में चल रहे हैं। अस्पताल में मरीजों को देखने के लिए मात्र अधीक्षक ही मौजूद रहते हैं, लेकिन उनके पास मरीजों को देखने का समय नहीं है। जिसको लेकर बुधवार अस्पताल की ओपीडी में कोई भी चिकित्सक नहीं बैठा। दवा लेने आने वाले मरीज पर्चा बनवाकर चिकित्सक को दिखाने को इधर उधर टहलते रहे।

किसी चिकित्सक के न होने से मरीज दवा वितरण कक्ष में मौजूद फार्मासिस्ट विनीत सचान व वार्ड ब्वाय अजय कुमार यादव से दवा लेते नजर आए। एक्सरे टेक्नीशियन के दवा लेने फतेहगढ़ जाने से एक्सरे कक्ष में ताला लगा मिला। एक्सरे कराने आया गांव नगला गुलरिया निवासी कुलदीप कुमार बिना एक्सरे कराए लौट गया। दवा वितरण कक्ष में मौजूद फार्मासिस्ट विनीत सचान ने बताया कि किसी चिकित्सक के न होने से अस्पताल आने वाले मरीजों को दवाएं देना मजबूरी है, अन्यथा दूर गांवों से आने वाले लोगों को बैरंग लौटना पड़ेगा।