पंचकूला। सिविल अस्पताल के डाक्टर की कार से सरकारी दवाओं का जखीरा बरामद होने का मामला प्रकाश में आया है। आयुष विभाग के डॉ. अशोक अवैध रूप से दवाओं को अपनी निजी कार में भरकर बाहर ले गए। इनमें फोलिक एसिड सिरप व सिटराजिन सिरप की सैकड़ों शीशियां शामिल बताई गई हैं। ये दवाएं आयुष प्रोजेक्ट के तहत बच्चों को मुफ्त में बांटी जानी थी। सीएमओ डॉ. योगेश शर्मा के अनुसार जून माह में आंगनबाड़ी केंद्र में पखवाड़े का आयोजन किया गया था। इसमें बच्चों के लिए दवाएं दी गई थीं। वे दवाएं परिसर के वीटा बूथ से मिलना डाक्टर की लापरवाही है। दवाओं को स्टोर में रखा जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी। इसके अलावा सभी स्वास्थ्य केंद्र को पखवाड़े के दौरान मिली दवाओं का हिसाब देने को कहा गया है। मामले की जांच की जा रही है। जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा, उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।