हैदराबाद : अमेरिका की ईटोन फार्मास्युटिकल्स के ब्रांडेड और जेनेरिक इंजेक्शन वाले उत्पादों का लगभग 50 करोड़ डॉलर में अधिग्रहण किया जाएगा ।
इसकी घोषणा दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड ने की। कंपनी ने प्रेस रिलीज में कहा है कि पोर्टफोलियो में बायोरफेन (फिनाइलफ्राइन हाइड्रोक्लोराइड) इंजेक्शन और रेजिप्रेस (इफेड्रिन हाइड्रोक्लोराइड) इंजेक्शन एनडीए (नई दवा अनुप्रयोग) शामिल हैं।
विज्ञप्ति के मुताबिक इस अधिग्रहण से कंपनी मरीजों को सस्ती दर पर दवाएं उपलब्ध करा सकेगी।