जालंधर। नशीली दवाइयां बेचने के आरोप में दवा होलसेल व्यापारी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां उसे जेल भेजने की सजा सुनाई गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पूर्व नशीली गोलियां बेचने पर शेखां बाजार स्थित सेठी मेडिकोज के मालिक सुमित सेठी और उसके नौकर विशाल को गिरफ्तार किया गया था। सेठी ने पुलिस को बताया था कि उसने नशीली दवाइयां अमनदीप से खरीदी थीं। उनकी शिनाख्त पर पुलिस ने बीवीएम फार्मा के मालिक अमनदीप सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अमनदीप को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। सीआईए स्टाफ की टीम ने अमनदीप की गुप्ता मार्केट स्थित बीवीएम फार्मा नाम से होलसेल की दुकान में जांच की तो ड्रग विभाग की टीम को यहां ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट के उल्लंघन की कई खामियां मिलीं। जांच टीम को अमनदीप की दुकान से शेड्यूल एच-1 दवाइयों की अच्छी खासी तादात मिली लेकिन उन दवाओं के खरीद बिल दिखाने में अमनदीप नाकाम रहे। इन एच-1 शैड्यूल दवाओं में सबसे ज्यादा एंटीबायोटिक दवाइयां मिलीं।