इंदौर। डॉक्टर की पर्ची के बिना एमटीपी पिल बेचने वालों पर कार्रवाई नहीं करने पर कलेक्टर ने जिले के सभी ड्रग इंस्पेक्टरों का एक महीने का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं। अपर कलेक्टर पवन जैन ने बताया कि कलेक्टर के बार-बार कहने के बाद भी ड्रग इंस्पेक्टर प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रहे थे। कुछ दिन पहले इस तरह के कुछ क्षेत्रों को चिह्नित किया था। इसमें मूसाखेड़ी, खजराना, चंदननगर, भंवरकुआं, सुदामा नगर, भागीरथपुरा, जावरा कम्पाउंड है। इन स्थानों पर डॉक्टर की पर्ची के बिना एमटीपी पिल बेची जा रही है। मेडिकल स्टोर पर अनधिकृत व्यक्तियों द्वारा इस तरह की दवाइयों को दिया जा रहा है।