उज्जैन। औषधि विभाग ने महानंदा नगर स्थित जीडी बिड़ला हॉस्पिटल में चल रहे मेडिकल स्टोर पर दबिश दी। जांच करने पर पता चला कि जिन तीन फार्मासिस्ट के नाम से लाइसेंस है, उनमें से मेडिकल पर कोई भी नहीं मिला। दूसरे फार्मासिस्ट ही मरीजों को दवाइयां दे रहे थे। टीम ने मिर्जावाड़ी के मेडिकल स्टोर से भूख बढ़ाने सहित तीन दवाइयों के सैंपल लिए हैं।
ड्रग इंस्पेक्टर धर्मसिंह कुशवाह ने बताया कि बिड़ला अस्पताल में संचालित मेडिकल स्टोर में जांच करने पर यहां जिन फार्मासिस्ट के नाम से लाइसेंस हैं, उनमें से एक भी फार्मासिस्ट मेडिकल स्टोर पर मौजूद नहीं था। दूसरे फार्मासिस्ट मेडिकल का संचालन करते मिले जो कि नियमों के विपरीत है। इस पर मेडिकल स्टोर संचालक को नोटिस जारी किया है। उसके बाद टीम ने मिर्जावाड़ी स्थित प्रिंस मेडिकल से भूख बढ़ाने सहित तीन दवाइयों के सैंपल लिए। वहीं, दवा बाजार में सनराइज फार्मा से दवाइयों के तीन सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भोपाल लैब में भेज दिया है।