मथुरा। मथुरा में थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत सरस्वती कुंड स्थित अजय फ्राइट कैरियर ट्रांसपोर्ट कंपनी पर आगरा से आई ड्रग विभाग की टीम ने छापा मारा। टीम ने ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से दवाइयों की एक बड़ी खेप बरामद की है। दवाओं की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। दवाओं के बिल सहारनपुर, गोरखपुर और बनारस के लिए कटे थे, जबकि माल यहां से बरामद किया गया है। पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में भी लिया है।

जनपद में अवैध दवाओं का कारोबार बड़े स्तर पर चल रहा है। गोविंद नगर क्षेत्र में अवैध दवा मिलने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले 8 फरवरी को चौमुहां के पास आझई में भी फूड फैक्टरी की आड़ में दवाओं का अवैध कारोबार पकड़ा गया था। यहां आगरा, अलीगढ़, मेरठ और मुरादाबाद की ड्रग विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए मीनू शर्मा के नाम से चल रही अवैध दवा बनाने की फैक्टरी को पकड़कर 6 लोगों को हिरासत में भी लिया। वर्षों से चल रही इस फैक्टरी के बारे में मथुरा ड्रग विभाग को जानकारी तक नहीं हुई।

सीओ सिटी वरुण कुमार सिंह ने बताया कि काफी दिनों से दवाइयों के गलत डायवर्जन की जानकारी मिल रही थी। आगरा की ड्रग विभाग की टीम और पुलिस ने संयुक्त रूप से थाना गोविंद नगर क्षेत्र के सरस्वती कुंड स्थित कपिल, अजय सहित तीन ट्रांसपोर्टरों के गोदामों पर कार्रवाई की। सीओ सिटी ने बताया कि इस दौरान कोडीन सिरप की 4500 किलो लीटर पदार्थ नारकोटिक्स का बरामद हुआ है। जिसकी मार्केट में कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की गहनता से जांच में जुटी है।

बताया जा रहा है कि दवाओं के बिल सहारनपुर से बनारस और सहारनपुर से गोरखपुर के लिए लिए कटे थे, जबकि उनकी पैकिंग मथुरा के टांसपोर्टर के यहां हो रही थी। आगरा सहायक आयुक्त औषधि अखिलेश जैन ने बताया कि अभी मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इधर मथुरा के ड्रग विभाग को इसकी जानकारी तक नहीं लगी।