करमानपुर। आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायतकर्ता द्वारा शिकायत की गई थी कि करमानपुर स्थित दीपक मेडिकल स्टोर एवं मौर्या मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस के संचालित हो रहे हैं। जिसके बाद ड्रग विभाग की टीम नेे डीआई मोहित कुमार दीप के नेतृत्व में मंगलवार को बैरिया थाना क्षेत्र के करमानपुर में औचक छापेमारी की। जिसमें दीपक मेडिकल स्टोर बंद मिला।
जबकि मौर्या मेडिकल स्टोर खुला मिला। जांच में मौर्या मेडिकल स्टोर बिना लाइसेंस की संचालित पाई गई। जिसके बाद ड्रग विभाग की टीम दुकानदार को पकड़कर थाने लेकर पहुंची। जहां मौर्या मेडिकल के संचालक के विरूद्ध थाने में डीआई ने तहरीर दिया। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई।
इस बाबत बैरिया थानाध्यक्ष योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि ड्रग विभाग ने एक व्यक्ति को सुपुर्द कर तहरीर दिया जिसके विरूद्ध कार्रवाई की गई है। उधर, डीआई मोहित कुमार दीप ने बताया कि दोनों दुकानदारों के विरूद्ध शिकायत मिली थी। जिसमें एक दुकान बंद मिली। जबकि दूसरी खुली मिली। जो बिना लाइसेंस के संचालित मिली। जिसके खिलाफ कार्रवाई की गई है।