पटना। ड्रग विभाग की टीम ने दवाओं की कालाबाजारी रोकने के लिए नगर क्षेत्र के मेडिकल स्टोर्स पर छापामारी की। दो दिनों में क्षेत्र की 6 दुकानों पर जांच कर दवाओं के सैंपल लिए गए। इन सैंपलों को जांच के लिए विभाग की लैब में भेजा गया है। वहीं, दवा दुकानदारों से मिली गड़बड़ी के आधार पर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। इधर, ड्रग विभाग की जांच की सूचना मिलते ही दवा दुकानदारों में हडक़ंप मच गया। कई दवा दुकानदारों ने शटर तक गिरा लिए।
जानकारी अनुसार नगर थाना क्षेत्र के रजिस्ट्री कचहरी रोड में मेसर्स राजू मेडिकल हॉल और ओम साईं मेडिकल हॉल की जांच की गई। जांच दल में सहायक नियंत्रक औषधि संगीता कुमारी, औषधि निरीक्षक विनोद कुमार मरांडी और शिव कुमार चौधरी के अलावा दंडाधिकारी के रूप में परिक्ष्यमान उप समाहर्ता नलीन प्रताप राणा, मनीषा कुमारी, आयुष अनंत शामिल रहे। जांच के दौरान साधु मेडिसीन कॉम्प्लेक्स के अमृत फार्मा, इंटरनेशनल फार्मा, मेडिसीन कर्नल और पुष्पांजलि जेनरिक दवा दुकानों की जांच की गई थी। टीम में शामिल सदस्यों ने दवाओं के सैंपल लेने के साथ-साथ दवाओं की रख-रखाव, दवाओं की बिल, दुकान की कागजात सहित अन्य बिंदुओं पर जांच की। कई दुकानों पर दवा संबंधी कागजात नहीं मिले।