बलिया। जनपद में कोरोना की दूसरी लहर बेकाबू होती दिख रही है। वहीं, कुछ दवा कारोबारी इसका फायदा उठा रहे हैं। ऐसे लोग दवा व अन्य उपकरण अधिक दामों पर मरीजों व उनके तीमारदारों को देकर वसूली कर रहे हैं। तीमारदारों ने इसकी ड्रग इंस्पेक्टर से शिकायत की। जिसके बाद शुक्रवार दोपहर इंस्पेक्टर ने टीम के साथ विशुनीपुर स्थित पांच सर्जिकल दुकानों पर छापा मारा। इस कार्रवाई के बाद दवा कारोबारियों में हड़कंप मच गया। डीआई ने दुकानदारों को चेतावनी दी कि अगर कोई अधिक दाम पर औषधि या उपकरण बेचते पाया गया तो महामारी ड्रग एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना काल में सरकार सभी को स्वास्थ्य सुविधाएं और भोजन की व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ना चाह रही है। शासन से निर्देश भी दिया गया है। दूसरी तरफ कारोबारी औषधि, मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर मनमाने दाम पर बेच रहे हैं। तीमारदारों की शिकायत पर बीसीडीए के जिलाध्यक्ष आनंद सिंह के साथ विशुनीपुर स्थित अग्रवाल सर्जिकल, बलिया सर्जिकल, सगुन सजिर्कल, रवि सजिर्कल आदि मेडिकल स्टोर पर छापा मारा गया। बलिया केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह ने कहा कि उन्हें भी शिकायत मिली है।

– मोहित कुमार, डीआई, बलिया ने बताया कि विशुनीपुर स्थित कुछ दवा दुकानों की शिकायत मिली थी। छापा मारा गया और दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया कि निर्धारित मूल्य पर ही औषधि, मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर बेचें। नहीं तो महामारी ड्रग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा।