बागपत। मेरठ, मुजफ्फरनगर और बागपत के जिम संचालकों को बेची जाने वाली स्टेराइड्स इंजेक्शन और टेबलेट्स को औषधि निरीक्षक ने पुलिस के सहयोग से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे से बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ढाई लाख रुपये की दवा पकडी है। औषधि निरीक्षक वैभव बब्बर ने बताया कि सूचना मिली थी कि हरियाणा से होते हुए ईस्टर्न पेरीफेरसल एक्सप्रेस-वे पर पुलिस को साथ लेकर वाहनों की जांच कराई। हरियाणा की ओर से आई एक फोर्ड एंडेवर गाड़ी को जांच कराई गई तो उसमें स्टेराइड्स इंजेक्शन और टेबलेट्स बरामद की। देवेंद्र और कुणाल निवासी दिल्ली को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। औषधि निरीक्षक ने बताया कि दवा की कीमत ढाई लाख रुपये है। इन दवाओं को जिम करने वाले और बॉडी बिल्डिग करने वाले लोग इंस्तेमाल करते है। मेरठ, मुजफ्फरनगर, बागपत और हरियाणा में इन दवाओं को सप्लाई करनी थी। दवाओं को सीज कर दवाओं के 13 नमूने लिए है।