बगहा : इंडो-नेपाल सीमा पर विभाग और एसएसबी की छापेमारी के बाद एक नेपाली युवक को नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिल को दे दिया गया है।

आरोपी के पास बरामद दवा नेपाल में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है। तस्कर की पहचान सुनील लांबा गुरुंग जिला चितवन के रूप में हुई है।

सूचना के आधार पर भारत-नेपाल सीमा के एक नंबर फाटक पर संयुक्त रूप से छापेमारी की गई, जिसमें गिरफ्तार युवक के पास से जांच के क्रम में कारजेक इंजेक्शन 21, लूपिन इंजेक्शन 21, फैनार्गन 22 तथा निटरमेट टेबलेट 15 पीस पाया गया।