लुधियाना। पंजाब सूबे में नशे पर रोक लगाने के शासन व प्रशासन के लाख प्रयासों के बावजूद नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। स्पेशल टास्क फोर्स ने ऐसे दो तस्करों को गिरफ्तार किया है जो आगरा से नशीली गोलियां मंगवाकर राज्य में सप्लाई करते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 28 लाख 88 हजार 348 गोलियां बरामद की हैं। बरामद नशीली दवाइयों की बाजारी कीमत करीब 2 करोड़ 13 लाख रुपए मानी जा रही है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के अधीन मामला दर्ज कर मनिंदरवीर सिंह उर्फ राजा और सुरेंदर कुमार को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया है।
आईजी एसटीएफ प्रमोद बान ने बताया कि जालंधर और लुधियाना की टीम ने संयुक्त ऑपरेशन चलाया था। टीम में एआईजी स्नेहदीप शर्मा, एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर, इंस्पेक्टर हरबंस सिंह शामिल थे। चूहड़पुर रोड पर इनोवा में नशीली गोलियां लाए जाने की सूचना पर संगम पैलेस चौक में नाकाबंदी की। टीम को देखकर आरोपी इनोवा को भगाने लगा, लेकिन आरोपी को पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान आरोपी की इनोवा से 4 लाख 80 हजार गोलियां व 6 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की। पूछताछ के बाद आरोपी के घर से भी 21 लाख 58 हजार 348 गोलियां बरामद की गईं। फिर आरोपी की निशानदेही पर उस ट्रांसपोर्ट पर रेड की गई, जहां से आरोपी दवाइयां मंगवाता था। ट्रांसपोर्ट के गोदाम की तलाशी के दौरान 2 लाख 50 हजार नशीली गोलियां बरामद हुईं। आरोपी से बरामद नशीली गोलियों में कई दवाइयां पंजाब में प्रतिबंधित हैं। कई दवाइयां कैंसर जैसी बीमारियों के लिए प्रयोग की जाने वाली हैं। आरोपी पंजाब के अलग-अलग शहरों में दवाइयां सप्लाई कर मोटा मुनाफा कमा रहे थे। बताया गया है कि आरोपी मनिंदरवीर सिंह उर्फ राजा ने चूहड़पर रोड पर सहगल मेडीसन स्टोर खोला हुआ था, जिसकी आड़ में ही वह धंधा कर रहा था।