राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के सीमावर्ती हिंदूमलकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशीले पदार्थों की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ काररवाई करते हुए एक तस्कर को काबू करके उससे साढ़े छह हजार नशीली गोलियां बरामद की। दरअसल उसके कब्जे से बरामद एक बैग में 6 हजार 500 नशीली गोलियां बरामद हुईं। पूछताछ करने पर सुनील ने नशीली गोलियों की खेप अलवर जिले के किसी व्यक्ति से मंगवाना बताया है। थाना प्रभारी रामप्रताप वर्मा ने बताया कि पक्की गांव के सुनील को उसके घर के पास से उस समय पकड़ा गया जब वह किसी को नशीली गोलियों की आपूर्ति करने जा रहा था।