पटना। औषधि विभाग की टीम ने गोविंद मित्रा रोड के बाबू टोला लेन स्थित तीन दवा दुकानों पर रेड की। यहां से काफी मात्रा में विभिन्न कंपनियों की करीब 80 प्रकार की विभिन्न दवाएं, जेल और क्रीम जब्त की गई और इनके सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। इस मामले में दुकान मालिक मोहम्मद रियाज को गिरफ्तार कर एफआईआर दर्ज करा दी गई है। विभिन्न कंपनियों का फिजिशियन सैंपल यहां से जब्त किया गया है। राज्य औषधि नियंत्रक को इस बारे में शिकायत मिली थी। छापेमारी के दौरान पता चला कि दुकानदार के पास दवा बेचने का लाइसेंस भी नहीं है। बगैर लाइसेंस के ही दुकान चला रहा है। दुकान मालिक ने छापेमारी दल को बताया कि वह दवा कंपनियों के कर्मचारी से दवा खरीदता है या वे ही लोग आकर दवा बेचते थे। इसमें मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव भी होते हैं। वैसे छापेमारी दल का कहना है कि यह जांच का विषय है कि इतनी संख्या में एमआर यहां दवा बेचते हैं। फिर वे चिकित्सकों को क्या देते होंगे या फिर इसका कोई और मामला है। दवा बनाने वाली कंपनियों को भी देखना चाहिए कि जो दवाएं वे डॉक्टरों के लिए फिजिशियन सैंपल भेज रहे हैं वह उन तक पहुंच रही है या नहीं। फिजिशियन सैंपल तो दवा दुकान में मिल रही है। एडीसी विश्वजीत दास गुप्ता ने कहा कि इस मामले को गंभीरता से देखा जा रहा है। छापेमारी दल के मुताबिक 80 से 90 प्रकार की फिजिशियन सैंपल जब्त किया गया है। इसमें अधिकांश बड़ी कंपनियों की बनी हुई है। इसमें हर प्रकार की दवाएं हैं। दवाओं की कीमत नहीं रहने से सही कीमत आंकना मुश्किल है। फिर भी अनुमान के तौर पर तीन लाख से अधिक की दवाएं जब्त की गई है।