रायपुर। ओआरएस पाउडर लैब में जांच के दौरान फेल पाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेस कॉर्पोरेशन (सीजीएमएससी) ने उज्जैन की ओआरएस निर्माता कंपनी बोकेम हेल्थकेयर प्रा. लि. को ब्लैक लिस्टेड कर दिया है। कंपनी को प्रोडक्ट वापस ले जाने का आदेश भी दिया गया है। 2016-17-18 के लिए 49 लाख 33 हजार 500 पाउडर पैकेट की खरीदी की गई थी। इसकी कुल कीमत 95 लाख रुपये है।

बताया गया है कि ओआरएस पाउडर की तीन बार जांच की गई। हर बार पाउडर अमानक ही पाया गया। अच्छी बात यह रही की पाउडर स्वास्थ्य केंद्रों में सप्लाई नहीं हुआ है। बता दें कि बीते साल हुई शिकायत पर जांच के आदेश और रिपोर्ट आने में नौ महीने लग गए। पाउडर अमानक आने पर कंपनी को निर्देश दिया गया है कि वह 60 दिन के अंदर गुणवत्ता वाले पाउडर की सप्लाई करे।

राज्य खाद्य एवं औषधि प्रयोगशाला में दवा की जांच के लिए पर्याप्त उपकरण तो हैं, लेकिन स्टाफ नहीं है। यही वजह है कि सीजीएमएससी ने देश की पांच निजी लैब से अनुबंध किया है। इन्हीं लैब की रिपोर्ट के आधार पर दवा खरीदी की जाती है।