Ban Cough Syrup: त्रिपुरा पुलिस ने 1.35 करोड़ रुपए के प्रतिबंधित कफ सिरप (Ban Cough Syrup) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बड़ी कार्रवाही करते हुए असम-त्रिपुरा सीमा के चुराबाड़ी चेकपोस्ट पर कफ सिरप की बड़ी मात्रा को बरामद किया।
गेहूं की बोरी की आड़ में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी (Ban Cough Syrup)
उत्तर त्रिपुरा जिला पुलिस अधीक्षक, भानुपदा चक्रवर्ती ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि असम पंजीकरण संख्या वाला एक ट्रक असम से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप लेकर त्रिपुरा आ रहा है। पुलिस अधिक्षक ने बताया कि ल्द ही हमें सूचना मिली कि हमने सुरक्षा कड़ी कर दी है और उत्तर त्रिपुरा जिले के चुराबाड़ी चेक पोस्ट पर ट्रक को रोकने में कामयाब रहे। वाहन की गहन तलाशी के दौरान, हमें लगभग 500 बोरी गेहूं मिली, लेकिन इन बोरियों के पीछे, उन्होंने एस्कुफ-प्रतिबंधित खांसी की दवाई की 26, 870 बोतलों से भरे 84 बक्से रखे थे।
प्रतिबंधित कफ सिरप की कीमत 1.35 करोड़ रुपए
ट्रक ड्राइवर की पहचान हैदराबाद के निवासी सहानुज के रुप में की गई है। पुलिस ने ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिक्षक भानुपदा चक्रवर्ती ने कहा कि जब्त किए गए प्रतिबंधित कफ सिरप की काला बाजार में कीमत 1.35 करोड़ रुपए है।
इस मामले में आगे की जांच जारी है। पुलिस तलाश कर रही है कि इस कारोबार में अन्य कितने लोग शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- TN PTA ने 14 FDC को वापस लेने के लिए 3 महीने का समय मांगा