करीमगंज। असम के असम-त्रिपुरा अंतरराज्यीय सीमा पर चुराईबारी से पुलिस ने भारी मात्रा में फेंसीडिल कफ सिरप जब्त किया है। जब्त किए गए कफ सिरप की बाजार कीमत 3 करोड़ रुपए से अधिक बताई गई है। इस कफ सिरप को त्रिपुरा ले जाने की योजना बनाई गई थी।
चुराईबाड़ी पुलिस चौकी के प्रभारी प्रणब मिली ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि उनकी टीम ने बुधवार की सुबह त्रिपुरा जाने वाली अंतरराज्यीय सीमा की तलाशी चौकी के दूसरी ओर शक के आधार पर चावल से लदे एक छह पहिया (टीआर-01एआर-1730) एक लॉरी पर छापा मारा। लॉरी में कोई ड्राइवर या सह-चालक नहीं था और लॉरी सड़क के किनारे खड़ी थी।
ये भी पढ़ें- आई फ्लू में ना खायें दवाई होगा बड़ा नुकसान
पुलिस कर्मियों ने लॉरी में लदे चावल की बोरी के नीचे की तलाशी ली और 105 कार्टून में 31,680 शीशियां बरामद की है। बरामद नशीले कफ सिरप फेंसीडिल की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है। लेकिन इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।