बांसवाड़ा। जिले के थैलीसीमिया पीडि़तों को सरकारी अस्पताल में डेस्फेरल इंजेक्शन फ्री मिल सकेंगे। निदेशालय चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक ने इसके लिए आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने अपने निर्देशों में स्पष्ट कहा है कि अगर अस्पताल के स्टॉक में दवाइयां नहीं हैं तो बाजार से जायज दाम पर खरीदकर उन्हें पीडि़तों को निशुल्क उपलब्ध कराया जाए, ताकि पीडि़त की जान बच सके। उन्होंने नि:शुल्क दवा योजना के तहत डेस्फेरल इंजेक्शन की खरीद के लिए निर्देश दिए हैं। ऐसे में जल्द ही यह इंजेक्शन सभी जिला अस्पतालों में उपलब्ध हो जाएंगे। गौरतलब है कि खून की कमी से होने वाली इस गंभीर बीमारी के उपचार के लिए उपयोग होने वाले इस इंजेक्शन की पिछले कई सालों से सप्लाई नहीं हो रही है। इससे थैलेसीमिया के पीडि़त हजारों मरीजों की जान पर बनी हुई है। मरीजों के परिजनों को ये इंजेक्शन बाजार से महंगे दामों पर खरीदना पड़ रहा है, जिससे उन पर आर्थिक भार बढ़ गया है।