चंडीगढ़। पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान सुरिंदर दुग्गल ने सभी कंपनियों की दवाइयां, ब्रेकेज, एक्सपायरी, लीकेज वापसी करवाने का आश्वासन दिया है। वे यहां पटियाला पंजाब केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। दुग्गल ने लाइसेंस पर सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध व नए कानून की आलोचना करते हुए कहा कि सरकार की यह तानाशाही हमें मंजूर नहीं। इस पर पंजाब के सभी जिलों से आए प्रधान और सेक्रेटरी ने सहमति जताई और इसका बायकाट करने की बात कही। मीटिंग में फंड्स के मुद्दे पर पंजाब में हर केमिस्ट से नाममात्र मेंबरशिप फीस लेने का भी निर्णय लिया गया, जो सभी ने सर्वसम्मति से पास कर दिया। मीटिंग का आयोजन मोहाली डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन ने किया, जिसमें लीफोर्ड कंपनी के एमडी को केमिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। इस दौरान जनरल सेक्रेटरी जीएस चावला, मोहाली डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन के प्रधान अमरदीप सिंह उर्फ दीप भाटिया, गुरदासपुर से सतीश कपूर, जिला नंगल डिस्ट्रिक्ट से सुदर्शन चौधरी, रोपड़ से जग्गी के साथ मोगा संगरूर बरनाला व कई जिलों के प्रधान व सेक्रेटरी सहित पटियाला से हंसराज सहित कई प्रतिनिधी मीटिग में पहुंचे थे।