बिहार मेडिकल सर्विसेज इंफ्रास्ट्रक्चर कॉरपोरेशन लिमिटेड (BMSICL) अस्पतालों से मिली सूची के बाद शत-प्रतिशत दवाओं की आपूर्ति नहीं कर पा रहा है।

बिहार के सरकारी अस्पतालों में मात्र 57 फीसदी दवाओं की ही आपूर्ति हो रही है। निगम की ओर से दवा नहीं मिलने के बाद अनेकों अस्पताल अपने तरफ से दवा की खरीदारी कर रहे हैं।

इस कारण अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीज बाजार से दवा लेने को विवश हैं। नवम्बर 22 को आई रिपोर्ट के अनुसार सभी जिलों से निगम को 8744 प्रकार की दवाओं की मांग की गई।

निगम मुख्यालय में ही यह मामला लंबित रहा। इसमें 958 दवाओं का रेट तय कर दिया गया ताकि अस्पताल प्रशासन उसकी खरीदारी कर सके लेकिन 39 दवाओं के लिए दर भी तय नहीं की जा सकी।