कोटा। शहर के एमबीएस अस्पताल स्थित मेडिकल कॉलेज के ड्रग वेयर हाउस में स्थापित मुख्यमंत्री निशुल्क दवा काउंटर पर वितरित की जाने वाली दवाओं का मामला अदालत पहुंच गया है। वकील ने एमबीएस अस्पताल के ड्रग वेयर हाउस में लगे एसी को चालू कराने तथा जीवन रक्षक दवाइयों को प्रॉपर तापमान पर रखने की मांग को लेकर अदालत में याचिका दायर की है। इस पर अदालत ने जिला कलेक्टर, ड्रग वेयर हाउस के प्रभारी एवं एमबीएस अस्पताल अधीक्षक को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया है। याचिका पर सुनवाई 1 जुलाई को होगी।
गौरतलब है कि वकील लोकेश कुमार सैनी एवं रामरेखा सैनी ने स्थाई लोक अदालत में जनहित याचिका दायर की है, जिसमें जिला कलेक्टर, ड्रग वेयर हाउस के प्रभारी एवं एमबीएस अस्पताल अधीक्षक को पार्टी बनाया है। इसमें बताया है कि कोटा शहर में वर्तमान में तापमान अधिक हो रहा है तथा इन दिनों कोटा तप रहा है। इसका सीधा असर एमबीएस अस्पताल में स्थित मेडिकल कॉलेज के ड्रग्स वेयर हाउस में जीवनरक्षक दवाओं पर असर पड़ रहा है। दवाएं गर्मी के प्रकोप से बेअसर हो रही हैं। अस्पताल प्रबंधन दवाओं को उचित तापमान पर स्टोर नहीं कर रहा है।
याचिका के अनुसार मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत मरीजों को वितरित होने वाली दवाओं पर इसका असर पड़ रहा है। गोदाम का तापमान इन दिनों 40 डिग्री के आसपास है। इस कारण कई जीवन रक्षक दवाओं के खराब होने का खतरा भी है। ड्रग्स वेयर हाउस में कूलिंग में रखी जाने वाली कुछ दवाओं को डब्ल्यूआईसी रूम में 03 से 08 डिग्री तापमान व एक एसी रूम में 10 से 25 डिग्री तापमान में रखा जा रहा है। जबकि अन्य कई दवाओं को 22 से 30 डिग्री तापमान के बीच रखा जाना अति आवश्यक है। परंतु शहर का तापमान वर्तमान में 43 डिग्री सेल्सियस के करीब है ऐसे में एसी चालू नहीं होने से गर्मी के दिनों में गोदाम का तापमान 40 डिग्री के आसपास पहुंच चुका है।