हरिद्वार (उत्तराखंड)। हरिद्वार में फूड और ड्रग विभाग ने संयुक्त रूप से मिठाई और दवा की दुकानों पर छापेमारी की। कई दुकानों से फूड सप्लीमेंट के सैंपल लेकर उन्हें जांच के लिए भेजा है। इसके अलावा दूध, पनीर और मिठाइयों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को शिकायतें मिल रही थी कि कुछ कंपनियां फूड सप्लीमेंट की बिक्री के मामले में नियम-कानूनों को दरकिनार कर रही हैं। ऐसी कंपनियों ने लाइसेंस तो फूड का लिया है लेकिन फूड सप्लीमेंट के नाम पर ड्रग बेच रही हैं। शिकायत के आधार पर स्वास्थ्य सचिव नितेश झा ने फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के कई अधिकारियों की टीम बनाई। टीम ने रूडक़ी के आसपास कई दुकानों पर रेड की और कई मिठाई और दवा दुकानों से सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेजे हैं। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।