पंचकूला। आयुष विभाग की टीम ने आयुर्वेदिक दवाओं का निर्माण करने वाली सात कंपनियों पर रेड डाली। इस टीम में सिरसा, अंबाला और पंचकूला जिले के डिस्ट्रिक्ट आयुर्वेद ऑफिसर शामिल थे। टीम ने सातों कंपनियों से 22 सैंपल कलेक्ट किए। दवाइयां बनाने में इस्तेमाल होने वाले पदार्थ के भी सैंपल भरे गए। सैंपल जांच के लिए लैब में भेज दिए गए हैं। आयुष लाइसेंस अथॉरिटी डॉ. सतीश खटकड़ ने बताया कि यहां रेड के दौरान 2 कंपनियों पर ताले जड़े हुए मिले। कंपनी मालिकों को फोन कर बताया गया और जांच करवाने के लिए भी कहा गया। इसके बाद भी इन दोनों कंपनियों में कोई भी जांच करवाने नहीं आया। अधिकारियों की ओर से डिपार्टमेंट को इनके लाइसेंस कैंसिल करने के लिए डिमांड भेजी गई है।
बता दें कि आयुष डिपार्टमेंट की ओर से करीब दो महीने पहले ही पंचकूला की 27 आयुर्वेदिक कंपनियों पर रेड की गई थी। 84 से ज्यादा सैंपल कलेक्ट किए गए थे। इसमें 9 कंपनियों के सैंपल फेल आए थे। सभी 9 कंपनियों को नोटिस भी दे दिए गए थे। इसके बाद सात कंपनियां बंद पड़ी मिली थी, जिन्हें भी जांच करवाने के लिए कहा गया था। इन सभी के अब बैच वाइज सैंपल की जांच हो रही है और जिस बैच के सैंपल खराब आए थे, उनके सैंपल कंपनी के मालिक खुद भी करवा रहे है। इसके बाद विभाग की ओर से हर 6 महीने बाद होने वाली जांच प्रक्रिया में भी इन सैंपलों की जांच की जाएगी।