बरेली। बरेली रिटेल केमिस्ट वेलफेयर सोसाइटी ने फुटकर विक्रेताओं ने रविवार को कृष्ण लीला स्थल प्रेम नगर में एक बैठक की। विजय कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फुटकर दवा व्यापारियों ने कहा कि पिछले कुछ समय से लगातार फुटकर दवा व्यापार जबरदस्त मंदी से गुजर रहा है। बढ़ती एक्सपायरी, दुकान व फार्मासिस्ट के खर्चे भी पूरे नहीं हो रहे हैं। लोग अपना परिवार भी नहीं चला पा रहे हैं। यदि यही स्थिति रही तो आने वाले समय में बड़ी संख्या में फुटकर दवा विक्रय की दुकानें बंद होंगी।

कंपनियां सीधे डाक्टरों को दवाएं सप्लाई कर रही हैं, जिस कारण डाक्टरों का पर्चे तक मेडिकल स्टोरों पर नहीं पहुंच रहे हैं। कुल मिलाकर फुटकर दवा विक्रेता अपनी दुकानें बंद करने की कगार पर पहुंच गए हैं। इसलिए संस्था ने किसी भी प्रकार से दवा विक्रेता का शोषण करने वालों के खिलाफ एकजुट होकर किसी भी प्रकार की कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। बैठक में जितेंद्र नाथ सक्सेना, विजय कुमार श्रीवास्तव, मनीष प्रजापति, मोहित पांडे आदि मौजूद रहे।