मोतिहारी। बिहार के मोतिहारी से एक दवा करोबारी के पुत्र के अपहरण की खबर है। यहां दवा कारोबारी राजकिशोर साह के सात वर्षीय पुत्र ज्ञान प्रकाश गुप्‍ता का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया है। कहा जा रहा है कि अपहरण कर्ताओं ने बच्‍चे को छोड़ने के बदले 10 लाख रुपए की फिरौती मांगी है।

बीती शाम पूर्वी चंपारण के डुमरियाघाट स्थित रामपुर खजुरिया में दवा कारोबारी का बच्चा कुछ खरीदने के लिए दुकान के पास गया था, जहां से उसका अपहरण कर लिया गया। जब बच्चा कफी देर घर नहीं आया तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी, इसके कुछ देर बाद ही बच्चे के न मिलने की सूचना पुलिस को दी गई।

इसी बीच अपहरणकर्ताओं ने देर रात फोन कर 10 लाख की फिरौती मांगते हुए मुजफ्फरपुर आने को कहा। प्रभारी थानाध्यक्ष अमित कुमार वर्मा ने कहा कि बच्चे को मुक्त कराने के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। वहीं इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।