कोटा (राजस्थान)। शहर के नामी दवा कारोबारी के यहां आयकर विभाग ने रेड कर एक करोड़ 15 लाख रुपए की अघोषित आय उजागर की है। कोटा प्रभार के प्रधान आयकर आयुक्त एस.एस. गौतम के आदेश पर रेंज दो के अपर आयकर आयुक्त के नेतृत्व में लाडपुरा के नामी थोक दवा कारोबारी के सर्वे की कार्रवाई शुरू की थी। कार्रवाई के दौरान व्यापारी ने अघोषित आय स्वीकार करते हुए आयकर के लिए अग्रिम तिथि के चेक सौंप दिए हैं। इस कार्रवाई में करीब एक दर्जन अधिकरियों व कर्मचारियों ने भाग लिया। आयकर विभाग के कर वसूली अधिकारी मुरारीलाल मीणा ने दो चूककर्ता व्यापारियों से 14 लाख 27 हजार रुपए का बकाया आयकर जमा नहीं करवाने पर गिरफ्तारी वारंट जारी किया। इस पर पुलिस ने दोनों बकायादारों को गिरफ्तार कर कर वसूली अधिकारी के समक्ष पेश किया। बकायादार व्यापारियों ने मूल रकम 7 लाख 52 हजार 800 रुपए जमा कराकर चालान पेश किया एवं बकाया ब्याज राशि के अग्रिम तिथि के चेक पेश सौंप दिए। इसके बाद दोनों व्यापारियों को छोड़ा गया। प्रधान आयकर आयुक्त ने बकाया आयकर के मामलों में बकायादारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।