जालंधर : नशीले इंजेक्शन और दवाइयां बेचने के आरोप में थाना भोगपुर की पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है। एस.एच.ओ. सुरजीत सिंह के नेतृत्व में गठित टीम के सहयोगी एएसआई इंद्र सिंह ने नरेंद्रपाल पुत्र अमरजीत सिंह निवासी घोड़ाबाही को गिरफ्तार करके उसके पास से 10 नशीले इंजेक्शन तथा एएसआई सुखजीत सिंह ने नाकाबंदी के दौरान एक्टिवा सवार सोहन लाल उर्फ सोनू पुत्र जीत राम निवासी रस्ता मोहल्ला को गिरफ्तार करके 10 इंजेक्शन और सिरिंज बरामद की हैं। आरोपियों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहतकेस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।