नई दिल्ली। सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम (सीजीएचएस) से जुड़े सभी लाभार्थियों के लिए अहम खबर है। सीजीएचएस से जुड़े सभी लाभार्थियों के लिए आधार अनिवार्य कर दिया गया है। आधार को लाभार्थी के कार्ड से लिंक किए जाने की अंतिम तारीख 31 मार्च रखी गई है। इसके बाद भी अगर आधार लिंक नहीं होता है तो लाभार्थियों को सुविधाओं से वंचित होना पड़ेगा।

केंद्र के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से जारी आदेश का असर देश की करीब 30 लाख जनसंख्या पर पड़ेगा, क्योंकि बताया जाता है कि लाभार्थियों की संख्या पूरे देश में लगभग 30 लाख है। केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनरों और आश्रितों को सीजीएचएस के माध्यम से मुफ्त दवा और इलाज की सुविधा मिलती है। सीजीएचएस के नए लाभार्थियों का आधार नंबर लाभार्थी आईडी संख्या के साथ लिंक कराए जाने के बाद ही उन्हें सीजीएचएस कार्ड जारी किए जा रहे हैं। सीजीएचएस के लाभार्थियों से कहा गया है कि वे निर्धारित तिथि से पहले हर हाल में अपने आधार नंबर सीजीएचएस की डिस्पेंसरी में उपलब्ध करा दें।