नई दिल्ली। शहर के एक निजी अस्पताल के डॉक्टरों के साथ दवाओं को लेकर एक मरीज के रिश्तेदारों ने कथित तौर पर गाली-गलौज किया और हाथापाई कर डाली। रिश्तेदारों ने अस्पताल से दवा गायब होने की बात कही। पुलिस ने बताया कि एक महिला सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। शिकायत के में बताया गया कि जयपुर गोल्डन अस्तपाल के आपात विभाग में तीन लोग आए और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ बहस करने लगे। उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले जब वे अपने मरीज को भर्ती कराने आए थे, तब उन्होंने एक विशेष जगह पर दवा रखी थी लेकिन अब वह दवा गायब है। एक डॉक्टर ने दावा किया कि हमने उन्हें बताने का प्रयास किया कि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी बदल गए। इसका तत्काल पता नहीं लगाया जा सकता। वे इसका पता लगाएंगे और उन्हें सूचना दे दी जाएगी। इसके बाद भी उन लोगों ने डॉक्टर को गाली देने के साथ ही हाथापाई शुरू कर दी। उसे बचाने के लिए एक अन्य डॉक्टर सामने आया तो उसकी भी पिटाई कर डाली।