गाजियाबाद। दवा के साइड इफेक्ट होने पर मरीज शिकायत दर्ज करा सकेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के फार्माकोविजिलेंस कार्यक्रम के तहत इंडियन फार्माकोपिया कमीशन ने एडीआर मोबाइल एप की शुरुआत की है। एडवर्स ड्रग रिएक्शन फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया नाम के इस मोबाइल एप को डाउनलोड कर देश के किसी भी स्थान से मरीज अपनी शिकायत इस पर कर सकते हैं। खास बात यह है कि इस एप पर किसी भी अस्पताल के चिकित्सक, नर्स, फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य के क्षेत्र से जुड़ा कोई भी अधिकारी अपनी शिकायत कर सकता है। भारत सरकार का प्रमुख सेंटर होने के कारण इस मोबाइल एप पर आने वाली सभी शिकायतों पर गाजियाबाद के इंडियन फार्माकोपिया कमीशन की ही टीम नजर करेगी।
गौरतलब है कि गाजियाबाद समेत देशभर के कोनों से अक्सर मरीजों को विभिन्न प्रकार की दवाओं से दुष्प्रभाव होने के मामले सामने आते रहते हैं। इस कारण भारत सरकार ने ऐसी दवाओं पर रोक लगाने के लिए इंडियन फार्माकोपिया कमीशन के तहत एडवर्स ड्रग रिएक्शन मोबाइल एप की शुरुआत की है। इस मोबाइल एप पर देश के जिन जिलों से सबसे ज्यादा शिकायतें आएंगी या जिन दवाओं के दुष्प्रभाव की शिकायतें ज्यादा होंगी, उसकी जानकारी कमीशन केंद्र को देगा। इसके बाद इन दवाओं पर रोक लगाने से जुड़ा निर्णय ड्रग कंट्रोल जनरल ऑफ इंडिया की ओर से ही लिया जाएगा।
आईपीसी के वरिष्ठ अधिकारी डॉ. जय प्रकाश ने बताया कि अभी तक सरकारी या निजी अस्पताल में किसी भी दवा के दुष्प्रभाव होने पर मरीज के तीमारदार चिकित्सक और पेरामेडिकल स्टाफ पर ही लापरवाही का आरोप लगाते हैं। इस मोबाइल एप के जरिए चिकित्सक दवा से जुड़ी शिकायत करके अपना बचाव भी कर सकेंगे।