पटना। राजधानी पटना स्थित पीएमसीएच में कैंसर पीडि़त गरीब मरीजों के लिए दवा खरीद में गड़बड़झाला उजागर हुआ है। यहां दवाएं निर्धारित कीमत से चार-पांच गुणा ज्यादा कीमत पर खरीदने की बात कही जा रही है। प्रथम दृष्टया जांच में आरोप सही पाए गए हैं। इसके बाद अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद ने जांच के आदेश दिए हैं। जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी बना दी गई है। कमेटी 15 दिनों में रिपोर्ट देगी। कमेटी वर्ष 2014-15 से लेकर अब तक कैंसर मरीजों को दी गई दवा की खरीद की जांच करेगी। कैंसर के गरीब मरीजों के लिए दवा मुख्यमंत्री राहत कोष से खरीदी गई है। इसके चलते यह मामला अतिसंवेदनशील माना जा रहा है।
गौरतलब है कि गरीबी रेखा से नीचे के कैंसर मरीजों को मुख्यमंत्री राहत कोष से दवा खरीद के लिए आर्थिक मदद दी जाती है। आर्थिक सहायता लेने के लिए कैंसर विभाग के विभागाध्यक्ष जरूरी कागजात और बीमारी के आधार पर आर्थिक सहायता की अनुशंसा करते हैं। ऐसे मामले में मरीजों को 50 हजार रुपए तक की मदद होती है। यह राशि दवाओं पर खर्च की जाती है। पीएमसीएच अधीक्षक डॉ. राजीव रंजन प्रसाद के अनुसार मुख्यमंत्री राहत कोष से कैंसर मरीजों को मिलने वाली राशि में प्रथम दृष्टया गड़बड़ी की बात सामने आई है। तीन सदस्यीय समिति जांच कर रही है।