फरीदाबाद। जिला औषधि नियंत्रक विभाग की टीम ने एक मकान पर छापा मारकर नशे के कारोबार का मामला पकड़ा है। जिला औषधि नियंत्रक विभाग अधिकारी करण गोदारा ने बताया कि शिकायत के आधार पर एनआईटी स्थित हरीश नामक व्यक्ति के घर छापेमारी की। वहां से नशे की दवा के इंजेक्शन, गर्भपात की दवाएं बरामद की गई। पता चला कि हरीश दिल्ली से अवैध रूप से नशे के इंजेक्शन और गर्भपात की दवाएं लाकर शहर में बेच रहा था। हरीश ने घर में अवैध दवाओं का गोदाम बना रखा था। वह जरूरतमंदों को सस्ते दाम पर दवाइयां सप्लाई करता था। छापे के दौरान नशे के 30 इंजेक्शन मिलेे। आरोपी हरीश के खिलाफ एनडीपीएस (नार्कोटिक ड्रग्स एंड सायकोट्रोपिक सबस्टेंस) एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।