रोहतक। देशभर में दवाओं की ऑनलाइन बिक्री के विरोध में आज दवा दुकानदारों का बंद है, वहीं हरियाणा के रोहतक में इसका असर बिल्कुल भी देखने को नहीं मिला।
यहां सभी दवा दुकानदारों ने अपनी दुकाने खोली। मेडीकेयर न्यूज से बात करते हुए जिला प्रधान सतीश कत्याल व अन्य दुकानदारों ने बताया कि वो बंद के समर्थन में नहीं है। उनकी माने तो सरकार ने इस मामले को लेकर 10 दिन का समय मांगा हुआ है जो अभी पूरा नहीं हुआ है। सरकार का पक्ष सुनने के बाद ही फैसला लिया जाएगा फिलहाल इस बंद का कोई मतलब नहीं है।