रोहतास (बिहार)। दवा दुकानदारों ने चरणबद्ध आंदोलन करने की चेतावनी दी है। सासाराम केमिस्ट एंड ड्रग एसोसिएशन के सचिव निरंजन कुमार सिंह के अनुसार हाल ही में पटना में आयोजित बैठक में बिहार केमिस्ट एंड ड्रगिस्टस एसोसिएशन ने फार्मासिस्ट व अन्य समस्याओं को लेकर 25 जून से चरणबद्ध आंदोलन चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि आगामी 25 जून को दवा कारोबारी सीएम, स्वास्थ्य मंत्री व डीएम को कार्यक्रम की सूचना देंगे। इसके बाद 15 जुलाई से सभी थोक दवा विक्रेता व 31 जुलाई से सभी खुदरा कारोबारी भी दवा की खरीदारी बंद करेंगे। उसके बाद भी यदि समस्या का समाधान नहीं होता है, तो अगली रणनीति तय की जाएगी। इसको लेकर सासाराम केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन की हुई बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य अरुण कुमार शर्मा, संघ के पूर्व जिलाध्यक्ष अमरेंद्र तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष अमन कुमार पटेल, शिवमूरत सिंह, विकास कुमार, कृणाल प्रकाश, आन्नद गुप्ता, मंगल राय, मिथिलेश राय, प्रमोद राय, ललन कुमार समेत अन्य दवा विक्रेता उपस्थित रहे।